
एटा, जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि जनपद एटा में मत्स्य पालन कार्य में जुडे मछुआ समुदाय के व्यक्तिओं, मत्स्य पालकों, मत्स्य उद्यमियों, मत्स्य विक्रेताओं तथा मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्र्तगत 2024-25 हेतु 23 परियोजनाओं हेतु ऑनलाईन आवेदन करनें हेतु मत्स्य विभाग का पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 28 फरवरी 2025 तक पुनः खोला जा चुका है। प्रत्येक योजना की इकाई लागत पर सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य एटा विकास भवन एटा से एवं उक्त वेबसाईट से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।