
एटा, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रेमकान्त ने बताया है कि दिनांक 24.01.2025 उ०प्र० स्थापना दिवस के सुअवसर पर, प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार क नये अवसर, प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहित कर पूंजी निवेश को आकर्षित करने एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजित किय जाने के उद्देश्य से नई सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाईयों को स्थापित किये जाने हेतु उ०प्र० सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM YUVA) का प्रारम्भ किया गया है। योजनांतर्गत न्यूनतम कक्षा 8वीं पास व कोई तकनीकी शिक्षा (जैसे-विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं दूलकिट योजना, अनुसूचित जाति /जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, उ०प्र० स्किल डवलपमेन्ट निशन द्वारा संचालित कौशल उन्नयन, आरसटी इत्यादि) प्रमाण पत्र प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवक युवतियों को उद्योग एवं सेवा सम्वन्धी गतिविधियां प्रारम्भ करने हेतु रू० 05.00 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा, जिसमें 04 वर्ष तक ब्याज की प्रतिपूर्ति तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी / अनुदान का भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा। उपरोक्त योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद-एटा को प्राप्त 1000 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 612 ऋण आवेदन पत्र ही बैंक प्रेषित किये गये हैं, जबकि शासन द्वारा 5गुने तक ऋण आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के अनुपालन में, जनपद-एटा के तहसील एवं विकास खण्डों में निर्धारित दिनांकों को विशेष अभियान / कैम्प लगाकर सीएम युवा योजना के प्रचार-प्रसार, युवाओं के मध्य जागरूकता एवं उनको आवेदन पत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्यालय कार्मिकों की ड्यूटी लगायी जाती है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 25 फरवरी को 2025 को विकास खण्ड अलीगंज, निधौलीकलां, मारहरा, जलेसर, शीतलपुर, सकीट, जैथरा, अवागढ़ तथा दिनांक 01 मार्च 2025 को तहसील जलेसर, अलीगंज एवं सदर एटा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित तिथियों को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विकास खण्डों / तहसील स्तर पर कैम्प का आयोजन करते हुये, योजना का प्रचार प्रसार करना एवं कैम्प में आने वाले पात्र आवेदकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुये प्रगति से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र को अवगत कराये।