
उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस ए एत्तोहादुल मुस्लिमीन AIMIM ने एटा जिला कार्यकारिणी घोषित की
एटा जिला प्रभारी इमरान आलम के नेतृत्व में इस्लामनगर महारारा दरवाजा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव मेजर रिहान अंसारी साहब द्वारा मोहम्मद अफ़ज़ल अब्बास को एटा जिला अध्यक्ष घोषित किया और जिला एटा कार्यकारिणी घोषित और काफी लोगों नेAIMIM पार्टी शामिल हुए, निधौली खुर्द से मोहम्मद रज्जाक, एटा वार्ड नंबर 25 पूर्व सभासद प्रत्याशी मोहम्मद सेफ उर्फ सुल्तान अली अब्बास, मोहम्मद जीशान हुसैन, मोहम्मद सदफ राजा, मोहम्मद अदनान राजा, इमरान राजा, फरहान अब्बास, मनोज बाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, डॉक्टर राजेंद्र कश्यप, सुनील कश्यप, अंकित जैन राहुल जैन, और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे,