
बरेली :: महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा हिमालय योगी हिमालय पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी वीरेंद्र आनंद जी महाराज का आशीर्वाद पूरे परिवार को प्राप्त हुआ
महामंडलेश्वर ने पूरे परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी का प्रयागराज की धरती पर और मेरे अखाड़े में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है बरेली शहर से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है मैं काफी समय बरेली रहा हू
इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल ने बताया की सभी व्यवस्थाएं बहुत उत्तम है और पैदल भी कोई खास नहीं चलना पड़ रहा है सरकार की तरफ से ई रिक्शा की व्यवस्था है, छोटा हाथी की व्यवस्था है, बाइक की व्यवस्था है सभी श्रद्धालु अपनी सामर्थ्य के अनुसार स्नान कर सकते हैं किसी भी श्रद्धालुओं को ऐसा नहीं है कि स्नान सुलभ न हो गंगा मैया में स्नान सभी श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं सारी व्यवस्थाएं बड़ी उत्तम है पीने का पानी हर जगह उपलब्ध है शौचालय हर जगह उपलब्ध है कपड़े बदलने की पर्याप्त सुविधा घाट पर है किसी तरह की कोई कमी नहीं है श्रद्धालु अब भी लगातार आ सकते हैं किसी तरह की भ्रांति में ना रहे, कुंभ के बारे में तरह-तरह की भ्रांति लोगों द्वारा फैलाई जा रही थी कोई कह रहा था नहीं है कपड़े बदलने की व्यवस्था कोई कुछ प्रयागराज महाकुंभ में हमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई भारी शरीर होने के बावजूद भी हम आराम से कमिश्नर कर पाए योगी सरकार की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है जगहजगह पर पुलिस की व्यवस्था सफाई कर्मचारी की व्यवस्था कपड़े बदलने की व्यवस्था अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं इस बार देखने को मिली,उत्तम रहीं ।।