
एटा…
जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा आज खण्ड विकास कार्यालय, सकीट एटा में सिक्योरिटी काउन्सिलिंग ऑफ इंडिया के सहयोग से रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस मेले में कम्पनी द्वारा कुल 10 अभ्यर्थियों का अन्तिम रूप से चयन किया गया। इसके अतिरिक्त ब्लाक कार्यालय में उपस्थित सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग की गई। खण्ड विकास अधिकारी फैजल आलम द्वारा अभ्यर्थियों को शिक्षा की क्वालिटी सुधारने पर जोर दिया। जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में ए०डी०ओ० एस०आई०पी० तथा प्रधान सहायक धीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।