अलीगढ़।

भाजपा नेता दिनेश सिंह एडवोकेट के भतीजे सचिन के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर राजकुमार उर्फ राजू की 19 फरवरी शाम गांव शादीपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। जट्टारी-पिसावा क्षेत्र की चर्चित रंजिश में इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह अपने साथी संग बाइक से गांव लौट रहा था। हमले में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर साथी भी घायल हो गया। खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस सूचना पर भीड़ जमा हो गई। खबर पर सीओ खैर, एसओ पिसावा, फील्ड यूनिट आदि पहुंच गए। घायल सुंदर को अस्पताल भेजा गया, जबकि राजू का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि 2020 में दमुआंका के ही भाजपा नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत मंत्री दिनेश सिंह एडवोकेट के भतीजे भाजपा बूथ अध्यक्ष सचिन की हत्या में राजू जेल गया था। पुलिस उसी रंजिश से जोडक़र जांच कर रही है।