
बरेली :: आपको बताते चलें कि योगीराज में आज भी कुछ दबंग ऐसे हैं कि न ही कोई खौफ और न ही कोई प्रशाशन का डर सारा प्रकरण बरेली के अंतर्गत
थाना अलीगंज के तहत ग्राम डकिया तहसील आंवला का है
जहां पीड़ित कांति देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह की पट्टे की जमीन पर पड़ोसी गांव मटियार के रामपाल पुत्र झाझन नेकपाल पुत्र खेमकरण थाना अलीगंज द्वारा कब्जा कर लिया गया
प्राथमिक ने इसकी शिकायत एसडीएम आंवला से की तो पुलिस और लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर भूमि की नापत कराकर कब्जा दिलवा दिया परंतु पैमाइश टीम के जाते ही दबंगों ने फिर अपनी दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए वहां से भगा दिया
पीड़ित कांति देवी विधवा महिला है तथा उक्त है अब महिला ने जिलाधिकारी और बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि उनकी जमीन पर दबंगों से कब्जा मुक्त कराकर पीड़ित को सुपुर्द की जाए ।।