
जय बापू जय भीम जय संविधान के नारे लगाए।
एटा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज ब्लाक निधौली कला के गांव मरगाया में जय बापू जय भीम जय संविधान चौपाल लगा कर संविधान बचाओ पद यात्रा निकली ।ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा आज देश की हालत के जिम्मेदार भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वह देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते हैं वह दिशा संविधान से हटकर है।भाजपा के द्वारा लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है। नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी ने कहा कि देश डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से चल सकता है और देश में संविधान और डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सावित्री दिवाकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस ने कहा की भाजपा ने संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है जब से मोदी सरकार देश में आई है तब से संविधान खतरे में नजर आ रहा है ।संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को महान संविधान देने का काम किया है।
सोनवीर सिंह दिवाकर ने कहा कि 2014 से पूर्व सभी पार्टियों ने संविधान और बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद सही भाजपा नेताओं द्वारा लगातार संविधान और महापुरुषों का अपमान करने का काम किया है। कयाम बरकाती ब्लाक अध्यक्ष निधौली कला ने कहा कि जनता आने वाले सभी चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी । जितेंद्र राजपूत ने कहा की भाजपा ने संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है जब से मोदी सरकार देश में आई है तब से संविधान खतरे में नजर आ रहा है। मुनेंद्र प्रजापति जिला सचिव ने कहा कि जनता भी उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी ।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,जितेंद्र राजपूत जिला महासचिव,सावित्री दिवाकर,संजीव गुप्ता,सोमबीर दिवाकर,पंकज गौतम,कायम बरकाती,मुनेंद्र प्रजापति,रिजवान खान,श्री मती ज्योति सोलंकी एडवोकेट,नेमा दिवाकर,हसीन मोहम्मद,अफरोज अली,सुरेश चंद्र चौहान,मदन लाल जाटव,धीरेंद्र सिंह,राजकुमार सागर,फिरोज खा,रसूल अली,धीरेंद्र सिंह दिवाकर आदि।