
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बीते दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई ईको कार चोरी की घटना का सफल अनावरण, दो शातिर चोर गिरफ़्तार, चोरी की गई 02 इको कार बरामद।
घटना का विवरण
दिनांक 08.01.2025 को वादी श्री शशी कपूर पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी गांधी मार्केट जाटवपुरा थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 31.12.2024 को वादी द्वारा अपनी ईको कार संख्या यूपी 84 एके 2804 को राधा कृष्ण कॉम्प्लेक्स महिला हॉस्पिटल के पास गांधी मार्केट पर रोजाना की भांति खड़ा किया गया था। रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की ईको कार को चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी एवं अनावरण
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों 1.आबाद पुत्र मौ0 रफीक निवासी इगलास अडडा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 2.अरशद पुत्र मौ0 मुकीम निवासी इगलास अडडा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को आज दिनांक 10.02.2025 को समय करीब 00.20 रेलवे अंडर पास के पास से चोरी की 02 ईको कार सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दूसरी ईको कार उन्होंने शिकोहाबाद से चोरी की थी। अभियुक्त चोरी की हुई कार की नंबर प्लेट को कण्डम गाड़ियों की नंबर प्लेट से बदल देते थे और किराए पर देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- आबाद पुत्र मौ0 रफीक निवासी इगलास अडडा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
- अरशद पुत्र मौ0 मुकीम निवासी इगलास अडडा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस। बरामदगी–
- 01 ईको कार सं0 यू0पी0 84 एके 2804 (मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित)
- दूसरी ईको कार विना नम्बर प्लेट अज्ञात चोरी से सम्बन्धित गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान कोतवाली नगर
2- उ0नि0 श्री एस0के0 निगम प्रभारी स्वाट टीम एटा
3- उ0नि0 श्री अंकुश राघव प्रभारी सर्विलास एटा - उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कोतवाली नगर
- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कोतवाली नगर
- उ0नि0 रोहित राठी कोतवाली नगर
- कां0 जितेन्द्र कुमार कोतवाली नगर
- का0 जयवीर सिंह कोतवाली नगर
- का0 पिन्टू चौधरी कोतवाली नगर
- हे0का0 रियाज खान स्वाट टीम
- हे0का0 अमित तोमर स्वाट टीम
- हे0का0 मनी सोलंकी स्वाट टीम
- का0 दीपक त्रिवेदी स्वाट टीम
- का0 जितेन्द्र राघव स्वाट टीम
- का0 अंकुर मलिक स्वाट टीम