
समाजवादी पार्टी सेक्टर चोपन में पी,डी,ए, जन चौपाल कार्यक्रम सेक्टर प्रभारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा नजमुद्दीन इदरीसी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
चोपन/ सोनभद्र/पी,डी,ए, जैन चौपाल में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ओबरा परमेश्वर यादव ने कहा कि दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों के अधिकार सम्मान और विकास की लड़ाई अखिलेश यादव पी,डी,ए, के नारों के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं । वर्तमान सरकार संविधान के विपरीत कार्य कर के उनके अधिकारों को चीन का काम कर रही है । इसके खिलाफ पी, डी, ए, समाज को एकजुट होकर लड़ना होगा । विशिष्ट अतिथि जन चौपाल में पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सुनील गोंड ने कहा कि पंचायत चुनाव में अधिकतर सम्मान सपा में ही आदिवासी समाज को देने का काम किया है । सदियों से पी, डी, ए, समाज के लोगों को प्रभुत्ववादियो ने शोषण करने का काम किया है । बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से उनके अधिकारों को सुरक्षित करने का काम किया है । तथा सामाजिक न्याय के सुबधार थे । पी, डी, ए, के लोगों को संविधान बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा । चौपाल में मुख्य रूप से सत्यदेव पांडे, रमेशसोनी, महेंद्र निषाद, नसरुद्दीन इदरीसी, उपेंद्र सेन, जाकिरहुसैन, दुर्गेश यादव, सत्येंद्र ओझा, रमेश यादव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सुल्तान कुरेशी, सतीश यादव, नरेश यादव, गौरव निषाद, राजबली निषाद, गोपाल मोदनवाल, राम सजीवन यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।।