सम्पूर्ण ट्रैफिक जाम

महाकुंभ पहुंचना दिवा स्वप्न सरीखा। कल से चले लोग आज तक प्रयागराज की सीमा में दाखिल नहीं हो पाए। 35 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु बेहाल।
खाना पीना भी नहीं, दैनिक नित्यकर्म के लिए बेहाल। किसी का डीजल खत्म किसी की टंकी से पेट्रोल खत्म।
प्रयागराज में एंट्री प्वाइंट काफी वक्त से बंद पड़े हैं।
प्रशासन का कोई अंदाजा नहीं। पहले से आने वाले या रस्ते में कितना ट्रैफिक आ रहा है इसकी कोई मुक्कमल जानकारी नहीं।
श्रद्धालुओं को जानकारी नहीं होने से हताश परेशान है लाखों लोग।