
-एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जताई खुशी, आतिशबाजी भी चलाई
कासगंज। दिल्ली के विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपाइयों खुशी का माहौल है। शनिवार को परिणाम सामने आने के बाद भाजपाई जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपाई शनिवार की दोपहर बाद सोरों गेट स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां दिल्ली विधान सभा चुनाव में एक लंबे समय बाद जीतने व मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के जीतने की खुशी में जश्न मनाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने मिठाई बांटी, एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने जीत दर्ज की है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इस दौरान वह दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसते दिखाई दिए। इस दौरान भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान गुप्ता, ज्ञान प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह राना, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, कौशल साहू, सुनील वार्ष्णेय, सुरेश माहेश्वरी, अनुरोध प्रताप सिंह, डीएस लोधी, शरद गुप्ता, मनोज शर्मा, मयंक अग्रवाल, कुलदीप प्रतिहार, प्रशांत राजपूत, हिमांशु उपाध्याय, अंशुल अग्रवाल, डा. संजीव राजपूत, अरुण पुंढीर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।