
जयपुर में टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई, महाकुंभ जा रहे 8 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जयपुर के दूदू में टायर फटने से रोडबेज की बस बेकाबू होकर कार से टकरा गई। इससे करीब 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे,
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी। लोगों ने बताया कि इसी दौरान बस का टायर फट गया और बस कंट्रोल के बाहर हो गई। बस नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रही ईको कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।