डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोकानंद बक्शी का आफिशियल विजिट इनर व्हील क्लब सिंदरी में सम्पन्न हुआ


सिंदरी, धनबाद।

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोकानंद बक्शी का ऑफिशियल विजिट इनर व्हील क्लब ऑफ सिंदरी में सम्पन्न हुआ। जिसमें CGR सरोज कुमार और IPP श्रुति राम मुख्य तौर से उपस्थित थी। इनर व्हील क्लब सिंदरी के द्वारा एक जरूरतमंद महिला को चार चक्के वाला ठेला जीवन उपार्जन के लिए दिया गया। कि ठेले को स्वर्गीय रामेश्वरी प्रसाद और नीलम कुमार की स्मृति में दान दिया गया। साथ ही काफी जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरण किया गया। दो स्कूली बच्चों को किताब के लिए धन उपलब्ध कराया गया और साथ ही कुछ बच्चों को सोलर लाइट भी दिया गया ताकि बिजली काटने पर वह अपनी पढ़ाई सोलर लाइट में कर सके। कुछ बच्चों को पढ़ाई लेखन सामग्री भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम को इनर व्हील क्लब का सिंदरी की अध्यक्ष अनुपम कुमार सचिव रीना कुमार, ISO अनीता शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें आज 2 नई मेंबर रीटा कौर, जाहिदा बानो इंडक्ट किया गया। अध्यक्ष अलका नंदा बक्शी ने इनर व्हील के कार्यों एवं क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी सबों को दी। और काफी महिलाओं को इनर व्हील के साथ जुड़ने की प्रेरणा भी दी और कहा कि उसे जुड़कर आप समाज के उन वर्गों का सेवा कर सकते हैं जिनकी उनको जरूरत है यह सिर्फ महिलाओं के द्वारा चलाई जाने वाला क्लब है और महिलाएं ही मेंबर बन सकती हैं आज इनर व्हील क्लब का सिंदरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को क्लब की अध्यक्ष अनुपम कुमार के द्वारा स्वागत भाषण से किया और सचिव रीना कुमार के द्वारा क्लब की गई एक्टिविटीप्रस्तुत किया गया। IPP इनर व्हील क्लब पटना श्रुति राम ने सारे कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks