
अपनी चचेरी बहन से अवैध संबंध के बाद हत्या कर लाश सूटकेस में रखकर जला दी,दिल्ली : गाजीपुर में एक युवक ने अपनी चेचरी बहन की हत्या कर दी, इसके बाद उसकी बॉडी सूटकेस में रखकर जला दी. इस मर्डर मामले में अमित तिवारी और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है. DCP ने बताया कि मृतक लड़की 22 साल की शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ 1 साल से लिव-इन रिलेशन में थी. शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. जबकि अमित शिल्पा से छुटकारा पाना चाह रहा था. 25 जनवरी को अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया.शव को सूटकेस में पैक किया और गाजीपुर में सुनसान जगह पर 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे आग लगा दी.