ट्रंप पर हमले की सटीक भविष्यवाणी करने वाले पादरी ने अब दी प्रलय की चेतावनी, दावा किया- हजारों लोग मरेंगे
- डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने वाले पादरी ने अब एक और भविष्यवाणी की है और प्रलय की चेतावनी दी है।
- ओकलाहोमा के पादरी और स्वयंभू भविष्यवक्ता बैंडन डेल बिग्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की एकदम सही भविष्यवाणी की थी।
अब उस पादरी ने कहा है कि अमेरिका में 10 रिक्टर स्केल का तूफान आएगा और उसमें हजारों लोग मारे जाएंगे।