एटा
गड्ढा मुक्त सड़कों की जमीनी हकीकत
आंकड़ों में उलझा गड्ढा मुक्त अभियान
योगी सरकार में कागजों में दौड़ रही बुलेट ट्रेन गड्ढों तब्दील हो सड़कें
रेड हैंडेड न्यूज नेटवर्क के लिये एटा से अमोल श्रीवास्तव
एटा 12 जनवरी 2025 जनपद एटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त अभियान की धज्जियां उड़ानें में पीडब्ल्यूडी ने कोई कमर कस ली हैं।
जनपद एटा में एटा आगरा रोड पर यादव नगर पुलिया से आगरा चुंगी तक गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान बनाया गया था। जो दो माह भी नहीं चल सकी।
मानक विहीन निर्माण कर पीडब्ल्यूडी विभाग ने इतिश्री कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क निर्माण प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।
जनपद में हल्की से बारिश से गड्ढों तब्दील सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से सड़क पर आवागमन करने वाले आम राहगीर व वाहनों पर वाहनों के निकलने पर गंदे पानी के छींटे अन्य वाहनों एवं आम राहगीरों पर पड़ते हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग निष्क्रियता पर जिला प्रशासन की मौन स्वीकृति मिलती प्रतीत हो रही हैं।
देखना होगा कि जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग की निष्क्रियता पर लगाम कसने में कामयाब होता हैं। या नहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त अभियान के आदेशों की धज्जियां जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उड़ाई जा रही हैं।