एटा,एसएसपी एटा ने थाना कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में रखी पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गश्त एवं पिकेट ड्यूटी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर तैनात रहें और सतर्कता बनाए रखें। इसके अलावा, चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने पर भी जोर दिया गया।एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी रखी जाए और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।इस दौरान पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जनता के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।