कासगंज । भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 9 जनवरी गुरुवार को देर शाम तक नामांकन दाखिल किया गए । गुरुबार को चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्राप्त किये गऐ ! जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को प्रारम्भ करते हुए गुरुवार को 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी । देर शाम तक तक नामांकन दाखिल किये गए जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ दो बार के सक्रिय सदस्य ही नामांकन कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष बनने के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र भी नही होनी चाहिए। भाजपा जिला मंत्री रामनिवास राजपूत ने भी अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन सौंपा सुबह ही अपने समर्थक कार्यकर्ताओ के साथ ही राम निवास राजपूत ने अपनी दावेदारी पेश की। जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी व जिला सह चुनाव अधिकारी नवल कुलश्रेष्ठ, गोरी शंकर शर्मा जिला प्रभारी पूनम बजाज ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी ने सभी नामांकन प्राप्त किये।