मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु दिया जाएगा ऋण


गौतम बुद्ध नगर 09 जनवरी 2025 जनपद में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराते हुए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर बैठक करते हुए कहा कि

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन रोजगार को सफल बनाने हेतु एमएसएमई विभाग ने एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ उनके द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित इस विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए और कैंप लगाकर पात्र युवाओं को योजना के लाभ से लाभान्वित करायें।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि इस अभियान के लिए वह अपने विभाग में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना करें, जिसमें योजना के संबंध में जानकारी रखने वाले कार्मिक की ड्यूटी लगाये, ताकि युवाओं को इस योजना में आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो वह कंट्रोल रूम में फोन कर उसका निराकरण कर सके। साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक व कौशल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने संस्थानों से डिप्लोमा प्राप्त करने वाले युवाओं से संपर्क स्थापित करते हुए उनको इस योजना के संबंध में अवगत कराये, ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने जन सुविधा केंद्र के प्रबंधक से कहा कि वह भी जनपद में संचालित सभी जन सुविधा केंद्रों को इस योजना के संबंध में अवगत करा दें, ताकि युवाओं को आवेदन करने में परेशानी ना आए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को सफल बनाने में बैंकर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए बैंकर्स भी इस योजना में आने वाले आवेदनों पर निर्धारित समय अवधि में ही कार्रवाई करते हुए आवेदक को लाभ देने का काम करें।
उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि योजना के लिए विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है एवं इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट या जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। युवाओं की सहायता के लिए वेबसाइट पर 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना को दो चरणों में लागू किया है। पहले चरण में लिए गए मूलधन/पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पात्र होगा। इसके बाद वह ₹10 लाख तक की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा। ₹7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान 03 वर्षों तक दिया जाएगा। इस योजना में 5 लाख तक के उद्योग/सेवा परियोजना पर 100% ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा, जिसमें परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए, न्यूनतम शिक्षा आठवीं पास तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च तक ट्रेनिंग में छूट दी गई है, बिना ट्रेनिंग प्राप्त लोग भी लोन ले सकते हैं। 31 मार्च के बाद 5 दिन की ट्रेनिंग करनी अनिवार्य होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, लीड बैंक प्रबंधक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks