योगी राज में बाहुबलिओं की शामत

*योगी राज में बाहुबलिओं की शामत।* *खौफ में बाहुबली एक्शन में सरकार।* पूर्व की सरकारों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से माफियाओं,बाहुबलियों के आतंक से जनता त्रस्त थी,पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई थी,जमीनों पर कब्जे,अपनी प्रतिष्ठा के लिए दूसरों की हत्या कर देना,थानों में अपनी धौंस दिखाकर किसी असहाय,मजबूर,निर्दोष व्यक्ति के ऊपर बलात्कार,या अन्य झूण्ठे मुकद्दमे लिखबाकर उनको जेल की सलाखों में पहुंचाने वाले इन्ही बाहुबलियों के खिलाफ बर्तमान योगी सरकार अब पूरे एक्शन में आ चुकी है, पूर्वांचल के बाहुबली मुख्त्यार अली हो या अतीक अहमद,इनके आतंक के विरुद्ध अब सरकार पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है, इसके अलावा जितने भी हिस्ट्रीशीटर माननीय है, या फिर औऱ भी दुर्दांत अपराधी है जो टॉपटेन में है, उनके विरुद्ध बहुत जल्दी ही योगी सरकार कड़े कदम उठाने का मन बना चुकी है, इन बाहुबलियों ने अपने अपने क्षेत्र में जनता के साथ जितने अन्याय किए है उनकी पूरी जन्मपत्री योगी सरकार के पास है, बहुत जल्दी ही ये सारे बाहुबली या तो जेल की सलाखों में होंगे या फिर कही औऱ होंगे।प्रदेश की जनता इनके आतंक से बुरी तरह दुःखी थी,योगी सरकार ने जिस तरह से तमाम शूटरों को जहन्नुम पहुंचाकर प्रदेश में भयमुक्त प्रशासन का संदेश दिया,उससे जनता तो खुश नजर आने लगी पर अपराधियों के हौंसले परस्त होने लगे,अब योगी सरकार बाहुबलियों के पीछे पड़ चुकी है, उनके खिलाफ जितने भी अपराधिक मामले दर्ज हैं उनके रिकार्ड एकत्र किए जा रहे हैं, औऱ उनकी प्राणिकता के साथ उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी, कोई भी बाहुबली अब चैन की नींद नही सो पायेगा,उसको अपने आतंक का हिसाब चुकाना ही पड़ेगा।अब बो दिन दूर नही जब प्रदेश की जनता पूरी तरह भयमुक्त होगी, परिणाम सभी के सामने है हाल ही में आतंक का पर्याय बना विकास दुवे जिसने तमाम पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी,उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौत के घाट उतार कर अपने शहीद पुलिसकर्मियों की हत्या का बदला ले लिया था।लेख देवेंद्र शर्मा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks