बरेली :: आज दिनांक 08.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना देवरनियाँ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक व निर्माणीधीन बिल्डिंग आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया
थाने के अभिलेखो का रख रखाव सही से ठीक ठाक पाया गया और अभिलेखो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा थाने की साफ सफाई सही पाये जाने पर पुलिस कर्मियो की प्रसंशा की गयी। अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्रपात के अन्तर्गत थाने द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त सक्रिय अपराधियों की सूची व्यवस्थित पायी गयी, थाना पुलिस द्वारा पंजीकृत गैंग सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध लगातार दबिश दी गयी तथा निरोधात्मक कार्यवाही संतोषजनक पायी गयी है।
▪️थाना परिसर में निर्माणाधीन बैरकों में लगे मटैरियल (मानक के अनुरुप है अथवा नहीं) आदि के सम्बन्ध में कमेटी से जांच कराने सम्बन्धी निर्देश दिये गये ।
▪️थाने पर लावारिस वाहन, जो काफी वर्षों से थाना पर खड़े है, उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये।
▪️ पुलिस कर्मियो की शारीरिक दक्षता, निरोग, तनावमुक्त वातावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा थाना परिसर में बने नवनिर्मित बैंडमिन्टन कोर्ट का उद्घाटन किया गया।
▪️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा शीतकालीन के दृष्टिगत थाना चौकीदारों को कम्बल वितरित किये गये । तत्पश्चात थाना देवरनियाँ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया गया, पुलिस की कार्यशैली में सुधार के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं प्रभारी निरीक्षक देवरनियाँ को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने तथा निकट भविष्य में थाने व पुलिस कर्मियो की कार्य प्रणाली को ओर बेहतर करने तथा जनता व पुलिस के मध्य संवाद की स्थिति ओर सुदृढ़ हो, के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवरनियाँ को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना देवरनियाँ पर नियुक्त निम्न पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया-
- उ0नि0 नवदीप द्वारा अपराधियो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, विवेचनाओं के निस्तारण व संभ्रान्त व्यक्तियों, जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, उनके अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते 2000/- पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
- उ0नि0 कुशलपाल को अपराधियों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही व संभ्रान्त व्यक्तियों, जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, उनके अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते 2000/- पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
- महिला उ0नि0 अंनू पंवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही/प्रचार प्रसार व मिशन शक्ति के रजिस्टर के अद्यावधिक रखने व अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
- महिला उ0नि0 ऋतु को जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, महिला उ0नि0 अंकिता को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टरो को अद्यावधिक रखने व अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
- का0 सुरेन्द्र चौधरी को IGRS अच्छी जानकारी होने, IGRS के शीघ्र निस्तारण करने तथा IGRS रजिस्टर को अद्यावधिक रखने व अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा उ0नि0 अनिल कुमार व उ0नि0 मनोज कुमार को विवेचनाओं में लारवाही बरतने व जनशिकायत से प्राप्त प्रा0पत्रो की जांच में गम्भीरता न दिखाने तथा का0 सचिन को डियूटी में लारवाही व अपनी बीट में सक्रियता कम होने के सम्बन्ध में उक्त पुलिस कर्मियो के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच व विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये