तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 12 जनवरी2025 को।।
बाह (आगरा) तहसील स्तरीय अंडर-19मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी को होने जा रहा है ।आयोजन कर्ता सुधीर सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती उर्मिला देवी गब्बर सिंह इंटर कॉलेज बाह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन 5किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता 12 जनवरी 2025 को सुबह11बजे हनुमान मंदिर डेरक के पास केजरा रोड़ से प्रारंभ होकर शहीद इंद्रजीत सिंह स्मारक केँजरा रोड़ तिराहा बाह पर समाप्त होगी। सुधीर सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि तहसील स्तरीय अंदर-19 मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि डॉ वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक व नितिन वर्मा होंगे साथ ही सुधीर सिंह ने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ी श्रीमती उर्मिला देवी गब्बर सिंह इंटर कॉलेज बाह ,श्री श्याम पैथोलॉजी स्टेट बैंक गली बाह, विद्यार्थी जन सेवा केंद्र सिद्धांत राज कॉलेज के पास जैतपुर, महेश शू स्टोर भदरौली पर जाकर₹50 रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मैराथन दौड़ के मुख्य निर्णायक अरुण दुबे पी टी आई, मुकेश शर्मा पत्रकार, कृपा नारायण शर्मा (छुट्टन)नेशनल एथलीट, अलकेंद्र जादौन, आदिल वैग मिर्जा एम पी एड, सर्व दमन सिंह रहेंगे। तहसील स्तरीय अंडर-19 मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 11 000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को₹3100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।