आगरा,परमानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग कॉलेज अंगूठी थाना जगदीश पुरा जनपद आगरा के निदेशक श्री प्रदीप कुमार मंगल महोदय द्वारा रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा को उनके 33 वीं यू पी मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप दिनांक 4 व 5 जनवरी 2025 को उदय प्रताप कॉलेज खेल मैदान वाराणसी जनपद वाराणसी मे आयोजित हुई। जिसमे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा ने जनपद आगरा से 65 + आयु वर्ग 800 मी दौड मे भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मैडल व 1500 मी दौड व जैविलन थ्रो मे भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक प्राप्त किया। निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मैडल पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित प्रिंसिपल श्री जितेंद्र सिंह, गजेंद्र अग्रवाल Fire H O D, देवेन्द्र सिंह फैकल्टी आयल एण्ड गैस, सन्दीप श्रीवास्तव काॅर्डिनेटर, नम्रता I T हैड, सौरभ सिंह I T हैड, दीपाली धवन, आदि ने हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।