आगरा,हिन्दी साहित्य सभा आगरा के तत्वावधान में वरिष्ठ गीतकार
श्री राजकुमार रंजन जी के संयोजकत्व में राज्य सरकार से
सम्मान प्राप्त सुप्रसिध्द कवि स्व श्री प्रतापदीक्षित जी का जन्म जयन्ती समारोह के सुंदर कार्यक्रम में [विशिष्ट अतिथि ] प्रतिभाग करने का
अवसर मिला जिसमें आगरा के वरिष्ठ कवियों ने काव्यपाठ पाठ किया । श्री रमेश पण्डित जी ने बहुत सुंदर संचालन किया और विविध संस्मरण सुनाकर श्री दीक्षित जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कवियों ने अपनी कविता के साथ
दीक्षित जी की कविता ओं का भी वाचन किया ।
श्री दीक्षित जी हमारे अति श्रध्देय और हम उनके स्नेह भाजन रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीया कुसुम चतुर्वेदी जी ने की । सुंदर और गरिमापूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिये
हिन्दी साहित्य सभा , दीक्षित जी के सुपुत्र श्री राजेश दीक्षित जी , श्री रंजन जी बहुत बधाई के पात्र हैं ।