सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें हेल्मेट, सीटबेल्ट लगायें
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार, मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक एक जनवरी से प्रचलित अभियान के अन्तर्गत दिनांक पांच जनवरी तक यातायात पुलिस बरेली व जिला पुलिस द्वारा जनपद के मह्त्वपूर्ण 35 चौराहों व अन्य स्थानों पर करीब 16735 व्यक्तियों को हेल्मेट पहनने हेतु जागरूक किया गया। करीब 5294 चालान किये गए, करीब 5294000 रूपये का शमन शुल्क लगाया गया। करीब 9345 लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया,
97 वाहनों के चालान किये गए, 97000 रु का शमन शुल्क लगाया गया अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के 27 चालान किये गए 270000 रु का शमन शुल्क लगाया गया।ओवर स्पीडिंग- के 382 चालान किए गए,764000 रुपए का शमन शुल्क लगाया गया। रौंग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के 423 चालान किए गए, 846000 रु का शमन शुल्क लगाया गया। नो पार्किग मे वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के 1825 चालान किए गए, 912500 रु का शमन शुल्क लगाया गया अवयस्क चालकों के 25 ई- रिक्शा सीज की गई कार्यवाही और वाहनों मे बैक लाइट,फाॅग लैम्प के क्रियाशील होने के सम्बन्ध में प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य मार्गों व महत्वपूर्ण चौराहों पर यतायात पुलिस द्वारा करीब 3235 व्यक्तियों को जागरूक किया ! तथा अक्रियाशील होने व रिफलैकटर टेप न लगे होने पर 34 वाहनों के चालान किए गए। जनपद के ब्लैक स्पाटों व कोहरे के द्रष्टिगत सम्भावित सड़क दुर्घटना स्थानो कैंट क्षेत्र, बदायूँ रोड, शाहजहांपुर रोड, नैनीताल रोड, पीलीभीत, रामपुर रोड पर करीब 285 स्थानों पर रेट्रो रिफलैक्टिव टेप लगाये गये, करीब 1723 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलैकटर टेप लगाये गये। अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। बरेली यातायात पुलिस अधीक्षक मोहमद अकमल खान ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें हेल्मेट, सीटबेल्ट लगायें, शराब पीकर व रौंग साईड मे वाहन न चलायें गतिसीमा का पालन करें आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व।