बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

1.छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद।

2.कर्नाटक के बाद गुजरात में भी मिला HMPV वायरस का केस, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित, राजस्थान के डुंगरपुर से इलाज कराने पहुंचे थे; अलर्ट मोड में सरकार।

3.HMPV वायरस की दहशत के बीच बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और वृद्धों को दूरी बनाए रखने का जारी किया अलर्ट।

4.गंगासागर दौरे पर CM ममता, बांग्लादेश से रिहा 95 मछुआरों से की मुलाकात, 10-10 हजार की राशि दी; केंद्र पर प्रहार, बोलीं- ‘कुंभ मेले को हजारों करोड़, लेकिन गंगासागर मेले को कुछ भी नहीं’; 9-17 जनवरी तक तीर्थयात्री या मृतक किसी भी व्यक्ति को 5 लाख रुपये का मिलेगा बीमा।

5.ECI ने बंगाल की अंतिम मतदाता सूची जारी की, नई लिस्ट से करीब 7 लाख मतदाताओं के नाम गायब, 10 लाख 78 हजार नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये।

6.वर्दवान के खगड़ागढ़ विस्फोट के आरोपियों में से 1 तारिकुल इस्लाम उर्फ सुमोन से पूछताछ करने के लिए असम STF बहरामपुर सेन्ट्रल जेल पहुंची।

7.दफ्तरों में कर्मचारियों की कितनी है संख्या? CM ममता के कार्यालय ने विभागों से 31 जनवरी तक मांगा जवाब।

8.शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1258 अंक गिरकर 77,964 पर बंद, निफ्टी भी 388 अंक गिरा, सरकारी बैंकों के शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही

9.Bihar: जेल जाने पर अड़े प्रशांत किशोर, सशर्त जमानत लेने से किया इनकार, जारी रहेगा आमरण अनशन; कोर्ट अपने फैसले पर कायम, कहा- ऐसा प्रदर्शन दोबारा न हो।

10.दिल्ली CM आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं:कहा- मेरे पिता को गालियां दीं; भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा था- आतिशी ने बाप बदल लिया।

11.गुड न्यूज! भारत का सर्विस सेक्टर दिसंबर में चार महीने के टॉप लेवल पर, नवंबर में PMI 58.4 के मुकाबले दिसंबर में बढ़कर 59.3 हुआ।

12.वोटर लिस्ट में नाम कटने के विवाद के बीच दिल्ली में बढ़ गए 3 लाख वोटर, EC ने जारी की लिस्ट, दिल्ली चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे।

13.इंडिया गेट का नाम होगा भारत माता द्वार? BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने PM मोदी को भेजी चिट्ठी।

14.540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की:गुजरात के भुज की घटना, 6 घंटे से रेस्क्यू जारी; पुलिस-एनडीआरएफ की टीम मौके पर।

15.मुंबई के ताज होटल में एक ही नंबर की 2 गाड़ियां मिलीं; चालान से बचने ड्राइवर ने नंबर प्लेट बदली थी।

16.नेपाल में बुद्धा एयर के प्लेन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई मैनुअल लैंडिंग; 76 लोग थे सवार।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks