चेयरमेन डॉ विनोद इंदुरकर के हस्ते डॉ प्रशांत गायकवाड सम्मानित

साँस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (भारत सरकार) के चेयरमेन डॉ विनोद इंदुरकर के हस्ते डॉ प्रशांत गायकवाड सम्मानित

क्रियांजलि सांस्कृतिक एवं पुनर्वास ट्रस्ट दिव्यांग व वंचित कलाकारों को संगीत के क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य करता है, इसके संस्थापक सेवानिवृत्त विंग कमांडर एमपी शर्मा एवं श्रीमती कल्पना शर्मा (सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना ) है l ट्रस्ट के द्वारा संस्कार नामक कार्यक्रम 2024 हाल ही में सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र (भारत सरकार ) द्वारका नई दिल्ली में आयोजित किया गया I कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई तथा उन्हें सम्मानित किया गया I कार्यक्रम के अंत में कल्पना शर्मा जी के शिष्यों द्वारा सुप्रसिद्ध सुंदर कृष्ण लीला प्रस्तुत की गई जिसमें कुमारी ख्याति शर्मा, मेगा माथुर, गार्गी शर्मा, रिद्धि अरोरा इत्यादि कलाकारों ने (शिष्यों )भाग लिया l कार्यक्रम के दौरान आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड जी को उनके द्वारा दिव्यांगों तथा वंचित कलाकारों के लिए किए जा रहे कार्य के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साँस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र के चेयरमैन डॉ विनोद नारायण इंदुरकर के हस्ते “मोहित सम्मान, शॉल , अवार्ड तथा 11000 राशि देकर सम्मानित किया गया l डॉ गायकवाड द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत, 24000 विद्यार्थियों को निशुल्क संगीत की शिक्षा प्रदान की गई हैl तथा 4,00, 000 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया हे l लगातार 324 घंटे तबला वादन कर, “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ” में विश्व पटल पर अपना नाम डॉ प्रशांत गायकवाड जी ने अंकित किया है l राष्ट्रपति पुरस्कार, वर्ल्ड बुक अवार्ड, एक्सक्लूसिव अवार्ड, मोदी रत्न सम्मान ऐसे अनगिनत सम्मान गायकवाड जी के नाम अंकित है तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के वे ब्रांड एम्बेसडर है (भारत सरकार) l सी सी आर टी द्वारा जूनियर तथा सीनियर फैलोशिप अवार्ड भी गायकवाड जी को मिल चुका है l वर्तमान में डॉ प्रशांत गायकवाड “भारतीय विद्या भवन, सिविल लाइन “नागपुर में कार्यरत है l कार्यक्रम के इसी कड़ी में डॉ अरुणा श्री (चेन्नई ),दिल्ली से डॉ प्रतिभा शर्मा, विनीत, मास्टर रुद्राक्ष श्रीवास्तव को उनके विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए क्रियांजलि सांस्कृतिक एवं पुनर्वास ट्रस्ट का सर्वोच्च मोहित सम्मान स्वरूप ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम का संचालन संगीत जगत के दिग्गज कलाकार पंडित विजय शंकर मिश्रा जी ने किया l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks