बागपत
चलती बाइक मे धमाका.. जिंदा जल गए 2 दोस्त..पॉलीथिन मे लाश के टुकडे ले गए परिजन
UP के बागपत मे दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर ह्रदय विदारक हादसा हुआ है। सडक पर चलती KTM बाइक मे अचानक धमाका हुआ और 2 दोस्त शाहनवाज़ व नौशाद निवासी निवाडा जिंदा जल गए। हादसा इतना भयावह था की लाश के टुकड़ो को बाइक व सडक से अलग कर पॉलीथिन मे मे ले जाना पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब विपरित दिशा से आ रही क्रेन का हुक बाइक की टंकी मे लगते ही ब्लास्ट हो गया।