आज दिनांक 4,1,2025 को दिल्ली विधानसभा क्षेत्र 47, दियौली वार्ड 162,के अंतर्गत विकास के आवास पर सामाजिक चेतनामंच की एक कार्यकर्ता बैठक,माननीय कलराज मिश्रा जी की अध्यक्षता में 36 समाजों के जातीय संगठनों जो सामाजिक चेतनामंच के अंग के रूप में संचालित है,के द्वारा दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन जारी करने के लिए प्रस्तावित सम्मेलन की तैयारियों के सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बैठक में प्रस्तावित आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया बैठक में भारतीय दलित उत्थान संगठन की दिल्ली प्रदेश प्रभारी विद्यादेवी गौतम,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान कुलकर्णी,विकास,रामबाबू, अकास,अरुण,मुकेश,सोनू ,बसंत लाल,दिलीप,एम डी हारून,वेदपाल,नारायण सिंह,किशन पाल,राजवीर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे