#बदायूं…
पीड़ित ने एसपी के घर का बाहर आत्मदाह का प्रयास किया
पुलिस वसूली और छीनैती से परेशान ई रिक्शे वाले ने जान देने की कोशिश की।
बदायूं में SSP दफ्तर के गेट पर गुलफाम ने खुद को आग लगाई
पुलिस ने आग बुझाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया
गुलफाम ने बताया– 2 दिन पहले मुझसे ई रिक्शा, 2200 रुपए छीन लिए गए। पुलिस ने FIR नहीं की। CO ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी।
वहीं, पुलिस का कहना है कि गुलफाम पर उसकी महिला रिश्तेदार ने एक दिन पहले ही FIR करवाई थी, इसलिए वो तनाव में था।