लखीमपुर खीरी विद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी विद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी : सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज, मिश्राना, लखीमपुर-खीरी में क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया गया। मैच में विद्यालय की तीन टीमों- रावी टीम, भागीरथी टीम एवं यमुना टीम ने प्रतिभाग किया।
मैच का उद्घाटन अरविन्द सिंह चौहान, प्रधानाचार्य पं0दीनदयाल उपा0स0वि0मं0इ0कालेज (ब्ठैम्) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने किया। मैच को खिलाने वाले अम्पायर अनुज, आदर्श पाण्डेय और स्कोरर काजल राज ने अपना योगदान दिया।

प्रथम मैच भागीरथी टीम एवं यमुना टीम के मध्य हुआ जिसमें भागीरथी टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया। भागीरथी टीम ने 10 ओवर में 100 रन बनाये और यमुना टीम को 10 ओवर में 65 रन पर आउट कर मैच जीता। सबसे अधिक रन श्रद्धा शर्मा ने 71 रन की पारी खेली।

दूसरा मैच रावी टीम एवं यमुना टीम के मध्य हुआ जिसमें रावी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। इस मैच में रावी टीम ने यमुना टीम को 37 रन पर ही समेट दिया और बैटिंग करते हुए 6 ओवर में ही 38 रन बनाकर बिना कोई विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया।
फाइनल मैच रावी टीम और भागीरथी टीम के मध्य हुआ। जिसमें रावी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेकर आठ ओवर में भागीरथी टीम को मात्र 37 रन पर रोक दिया और भागीरथी टीम के 4 विकेट गिरे। रावी टीम ने आसानी से 01 विकेट खोकर 6 ओवर में 38 रन बनाकर मैच जीत लिया।

यह टूर्नामेण्ट विद्यालय की शारीरिक प्रशिक्षक सरिता तिवारी एवं सुषमा मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस टूर्नामेंट में बेस्ट वूमेन ऑफ मैच का खिताब 78 रन बनाकर श्रद्धा शर्मा को मिला और 3 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का खिताब रागिनी को मिला और वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब रावी की कैप्टन श्वेता को मिला।
विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks