अयोध्या को सरकार की खास सौगात, सरयू नदी के किनारे बनेगा ‘पंचवटी द्वीप’

‘सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर लगभग 75 एकड़ में पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा है


अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी में विकास के लिए एक से बढ़कर एक कार्य हो रहे हैं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को मनमोहन दर्शन व नजारा देखने को मिल सके। रामनगरी अयोध्या को सरकार एक और सौगात देने जा रही है। भगवान राम के वन गमन पर आधारित पंचवटी द्वीप बनेगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी के घाट पर पंचवटी द्वीप का निर्माण करा रहा है। इसे बनाने में100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह 75 एकड़ में बनकर तैयार होगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर लगभग 75 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा है। पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओ के लिए टेंट सिटी फोड हब और बच्चों के एंजॉय के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अयोध्‍या को आकर्षण के केंद्र के रूप में स्‍थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। अयोध्या में निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है। निलयम पंचवटी द्वीप में आने वाले पर्यटकों को प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्‍यवस्‍था का भी अनुभव और आभास हो सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। पंचवटी द्वीप में मूर्तियों के माध्यम से चाहे वह ऋषि मुनि हो या फिर अहिल्या हो श्रद्धालुओं को रामायण कालीन प्रसंग को बताने की कोशिश की जा रही है।
अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रभु राम के जीवन दर्शन को आत्मसात करने का मौका मिलेगा। राम मंदिर का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks