एटा स्थित जी आई सी के दो पूर्व छात्र वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत को इनवायरमेंट वारियर अवार्ड आफ दी ईयर 2024 व एटा में विगत नौ बरसों से पुस्तक महोत्सव के आयोजक ए आर एम मैनपुरी श्री संजीव यादव को सोशल वारियर अवार्ड आफ दि ईयर 2024 हेतु भारत सरकार के कारपोरेट मंत्रालय द्वारा दिये जाने वाले अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। यह जानकारी रघुराज पीपल मैन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा० रघुराज प्रताप सिंह द्वारा दी गयी है। गौरतलब है कि श्री ज्ञानेन्द्र रावत एटा पुस्तक महोत्सव के संरक्षक भी हैं। वह पिछले कई माह से पौरुष ग्रंथि, किडनी में पथरी, मूत्राशय एवं श्वांस नली में संक्रमण से अस्वस्थ चल रहे हैं जिसके चलते इस बार वह पुस्तक महोत्सव में सहभागिता कर पाने में असमर्थ रहे।