लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर रात में ठंडा पानी फेंका
‘इनोवेशन फॉर चेंज इनोवेटिव पाठशाला’ NGO 25 दिसंबर की रात चाय बांटने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो ये नजारा मिला
प्लेटफॉर्म की सफाई के नाम पर रेलवेकर्मियों ने ऐसा किया, कड़ाके की ठंड में जब गरीब परिवार स्टेशन की छत का आसरा लिये हुए थे तब ठंडा पानी फेंककर उन्हें उठाया गया