
#Lucknow…
लखनऊ में दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
नाबालिग बेटी ने की मां और भाई की हत्या
पुलिस ने बेटी को हिरासत में लिया
गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे में सीनियर अधिकारी राकेश दत्त बाजपेई की पत्नी मालिनी और 20 वर्षीय बेटे सर्वदत्त के शव बरामद हुए थे। अब जानकारी मिल रही है कि इन दोनों की हत्या उन्हीं की नाबालिग बेटी ने की है।
दोपहर को कंट्रोलरूम में दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी अैर पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय समेत फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से .22 बोर की एक पिस्टल मिली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि नाबालिग बेटी ने ही गोली मारी है। वह राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज थी और उसके कमरे से गन बरामद हुई है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसने किसी बात को लेकर पलंग पर सो रहे मां और भाई पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं जिसमें से मालिनी को दो और सर्वदत्त को एक गोली लगी। नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया है कि लड़की की मानसिक हालत सही नहीं थी। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर दुस्साहसिक घटना से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं।