एटा…
विविध कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ मनाया गया सुशासन सप्ताह
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जनपद की तीनों तहसीलों में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याओं का समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने स्टालों का निरीक्षण करने के उपरान्त गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा कार्यशाला के दौरान सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, डमी चैक का वितरण किया गया।