नहर में बना रहा था अश्लील Reel; 5 अरेस्ट

Insta पर पांच लाख फॉलोअर, नहर में बना रहा था अश्लील Reel; 5 अरेस्ट सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में आजकल युवा जानलेवा स्टंट के साथ-साथ अश्लील कंटेंट तैयार कर समाज को गलत संदेश देते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.एसएसपी के निर्देश में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत उत्तराखंड की कलियर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवतियों सहित कुल 5 लोगों को हिरासत लेकर मर्यादा का पाठ पढ़ाया गया.

कलियर पुलिस को हरिद्वार के गंगनहर में कुछ युवक युवतियों के एक दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डालने और अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 2 युवती और 5 युवकों को हिरासत लेकर मुकदमा अपराध संख्या 506/24 धारा 292, 296 BNS दर्ज किया गया. पुलिस को देखते ही सभी आरोपी माफी मांगने लगे, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ दर्ज कर लिया गया.

अश्लीलता फैला कर कमाए 528 हजारफॉलोवर

पुलिस ने बताया कि आरोपी अच्छे लाइक, ज्यादा व्यूज और कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में अश्लील कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अश्लीलता फैला कर 528K फॉलोवर कमाए हैं.

पुलिस ने किया दो बाइकर्स को गिरफ्तार

हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर से भी ऐसा मामला सामने आया था. राखी पुलिस ने नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने वाले दो बाइकर्स का गिरफ्तार किया था, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. दोनों बाइकर्स नवा रायपुर की सड़क पर एक पहिए पर बाइक चला रहे थे , जिसका किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया था. ऐसे में पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर बाइक के मालिक की जानकारी निकाली और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रायपुर की भनपुरी बंजारी नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (18) और मंदिर हसौद का राजेश वर्मा अपनी-अपनी हाई स्पीड बाइक लेकर नवा रायपुर गए, जहां वो सड़क पर स्टंट कर रहे थे.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks