जनपद में दो दर्जन और निकले कोरोना पॉजिटिव

जनपद में दो दर्जन और निकले कोरोना पॉजिटिव

एटा। जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी क्रम में मिली रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 843 पर पहुंच गई।
वहीं थाना सकरौली में एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली। निधौलीकलां के गांव नगला बलजीत में एक किशोर और एक वृद्ध संक्रमित निकला। शहर के मोहल्ला दिनेश नगर में एक महिला, पुरुष, रोजवैली स्कूल में एक वृद्धा, मोहल्लो रेवाड़ी में एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला।
वहीं जज कॉलोनी निवासी युवक और जिरसमी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। वहीं रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य डॉ0 रविंद्र चौहान की टीम ने गांव लखमीपुर में 132 लोगों के सैंपल लिए गये। इसी दौरान डॉ. पंकज, डॉ. कुलदीप, राहुल, सुमित सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सीएमओ डाक्टर अरविंद गर्ग ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों से स्वास्थ्य टीम संपर्क कर रही है। जो मरीज शासन की गाइडलाइन का पालन कर सकते हैं तो उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी और जो नहीं कर सकते हैं उनके लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks