एटा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ परिक्षेत्र की एंटी करप्शन टीम ने बिद्युत बिभाग के जेई अर्जुन सिंह को 30 हजार रिश्वत लेटे रंगे हाँथ किया गिरफ्तार
अलीगंज
जनपद एटा की तहसील अलीगंज में दिन मंगलवार की देर शाम एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज उपखंड विद्युत विभाग पर तैनात जेई अर्जुन कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह के द्वारा टीम के साथ कार्रवाई की गई है। जिसमें जेई को उसके आवास से रंगे हाथों पकड़ा गया है आपको बता दें कि जेई अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर के निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात थे और 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आविद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसमें पीड़ित आविद ने 10 हजार रुपए जेई अर्जुन कुमार को कनेक्शन के नाम पर दे चुका था और 30 हजार रुपए आज दे दिए एंटी करप्शन की टीम को शिकायत मिली थी जिसको लेकर टीम दो दिन से इस मामले की तहकीकात कर रही थी जिसे आज एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही करते हुए 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ जेई अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और विभागीय स्तर से आगे की कार्यवाही की जारही है।