
#Firozabad….
फिरोजाबाद में दरवाजे को लेकर बवाल
पुलिस पर हमला-फायरिंग
दरोगा से हाथापाई, छह घायल
फिरोजाबाद के मोहल्ला कन्हैया नगर में गुरुवार को मकान निर्माण के दौरान गली की तरफ दरवाजा निकालने के विरोध पर जमकर बवाल हुआ। आरएसएस के पदाधिकारी ने मौके पर पुलिस बुला ली। मामला तब उग्र हो गया, जब लोग पुलिस से ही उलझ गए। भीड़ ने पुलिस को दौड़ाते हुए चौकी प्रभारी के साथ हाथापाई कर दी। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।
चौकी प्रभारी ने पिस्टल निकाल ली। पुलिसकर्मियों ने भीड़ से किसी तरह चौकी प्रभारी को छुड़ाया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने भीड़ को हटाने के लिए फायरिंग कर दी। दरोगा भी हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ की ओर दौड़े। लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इसमें गाड़ी का शीशा चटक गया। घटना में पेमेश्वर गेट चौकी प्रभारी सहित पांच सिपाही घायल हुए हैं।
थाना दक्षिण के मोहल्ला सुहागनगर निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (गोसेवा) के ब्रजप्रांत प्रमुख रमाकांत उपाध्याय की जमीन कन्हैयानगर में है।