
#एटा…
बारातियों से भरी बस खाई में पलटी
अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खाई में पलटी
हादसे में लगभग एक दर्जन बाराती हुए घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बारातियों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती
बस में सवार थे लगभग 50 बाराती
बारात सुल्तानपुरी दिल्ली से आ रही थी जनपद मैनपुरी के गांव नवीगंज
पुलिस के अनुसार पांच लोग बताये जा रहे हैं घायल
वहीं बस में सवार बाराती के अनुसार लगभग एक दर्जन लोग हुए हैं घायल
पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर के पास हाईवे की घटना