महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज। भारतीय मीडिया फाउंडेशन पूरे भारत से विभिन्न राज्यों के जनपदों से ज्ञापन का क्रम जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के दर्जनों के ऊपर जनपदों से ज्ञापन सौंपा जा चुका है। जिस क्रम में सोमवार को प्रयागराज से भी ज्ञापन सौंपा गया।
उसी क्रम में प्रयागराज से ज्ञापन केंद्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय अनुशासन समिति राम आसरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विंग ममलेश मिश्रा, जोन अध्यक्ष प्रयागराज जोन परिक्षेत्र कृष्ण कुमार तिवारी एवं जिला सचिव प्रयागराज लोक मणि द्विवेदी एवं अन्य साथी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के अति व्यस्तता के कारण ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन मोहन को दिया गया। जिससे अपनी मांगों को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रतिनिधि मंडल ने सरकार तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बात को महामहिम राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तत्काल प्रभाव से फारवर्ड करने के साथ बधाई भी दी। आपकी मांग बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी भी है।
मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है उसे भी वह संवैधानिक दर्जा मिलना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने कहा राष्ट्रीय मीडिया अधिकार आयोग सहित तेरह अन्य मांगों को लेकर सरकार विचार विमर्श करें। सदन में मौजूद सांसद प्रतीनिधि भी इस मुद्दे को सदन में उठाएं एवं पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, न्याय अधिकार को सूचीबद्ध करायें और तत्काल प्रभाव से भारत में लागू करने के क्रम में काम करें।
आए दिन पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या उनके सम्मान को उन्हें शासनिक, प्रशासनिक तौर पर प्रताणित करने के क्रम में यह आंदोलन का बड़ा प्रारूप ले सकती है।
अतः सरकार से निवेदन है कि तमाम पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा अधिकार न्याय को लेकर इस गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks