आठवें टीचर्स बॉल नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट अल्हैय्या कप दमखोदा वारियर्स बनी विजेता

आठवें टीचर्स बॉल नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट अल्हैय्या कप दमखोदा वारियर्स बनी विजेता,भदपुरा रही उपविजेता, रिठौरा।आठवें टीचर्स नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट जोकि अल्हैय्या के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान कृष्णा गंगवार ने किया ।दमखोदा ने मझगवा इंडियंस, भदपुरा ने नवाबगंज, भदपुरा जुनियर ने भोजीपुरा, और ऑफिस 11 ने मझगवां थडर्स को हराकर सेमी फाइनल म प्रवेश किया।पहले सेमी फाइनल में दमखोदा ने भदपुरा को और दुसरे सेमीफइनल में भदपुरा जूनियर ने ऑफिस 11 को हरा कर फाइनल में प्रवेश कियाफाइनल मैच में दमखोदा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पुष्पेंद्र के 13 और आकाश के अंत में तेज 14 रन की मदद से 7 विकेट खोकर 8 ओवर म 56 रन बनाये। देवेंद्र ने दो विकेट लिए जवाब में भदपुरा की टीम 32 रन बनाकर आल आउट हो गयी ।पुष्पेंद्र ने दो ओवर में कुल 6 रन देकर दो विकेट झटके और फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच रहे।विजेता टीम और उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान कृष्णा गंगवार, समाजसेवी भानु प्रताप सिंह ,प्रवक्ता रामा शंकर , के 0सी 0पटेल , अनवर हसनैन ,राजेश कुमार सिंह सुरेश गंगवार सेवा निवृत्त पोस्ट ऑफिस ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज पुष्पेंद्र, बेस्ट बैट्समैन विनोद पटेल,बेस्ट बॉलर पुष्पेंद्र, बेस्ट फील्डर दुष्यंत कुमार रहे।इस मौके पर विकेश कुमार, प्रभात गंगवार ,प्रवेन्द्र गंगवार, महेंद्र गंगवार, विश्वास गंगवार, त्रिमोहन सिंह, सुनील कुमार, राजीव लोचन शर्मा ,अमन खंडेलवाल ,गुनीत बाबू, जसवीर सिंह, प्रशांत गंगवार, आकाश कुमार, विकास सीक़रीबल ,अमित वर्मा विजय कुमार देवपाल ,हिमांशु ,हेमंत प्रजापति, दुष्यंत कुमार स्पोर्ट्स हब के ओनर अभिषेक गौर, गंगाशील अकादमी के हेड कोच विनीत राजपूत मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks