ब्रेकिंग बस्ती

कलवारी एसओ भानु प्रकाश सिंह के आचरण से जनपद के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकार हुए लामबंद।
28 अक्टूबर सोमवार को एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे सभी पत्रकार।
नही मिला न्याय तो दीपावली बाद होगा अनिश्चित कालीन धरना, साथ ही मुख्यमंत्री कर्यालय पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार की टीम करेगा मुलाकात
जुआ और गांजा की खबर चलाने पर बौखलाए दरोगा न्यूज़ नेशन के पत्रकार शैलेन्द्र मौर्या से की अमर्यादित आचरण और टिप्पणी।
पत्रकार शैलेन्द्र ने लगाया आरोप बिना किसी बाहन चेक पोस्ट लगाए पीड़ित पत्रकार का बाहन का चाभी छीनकर किया सीज।
पत्रकार दरोगा के इस कृत्य से मानसिक व सामाजिक रूप से है आहत।
आये दिन पत्रकारों को दरोगा करते रहते पीड़ित, बर्षो के कार्य काल मे कई पत्रकारों से कर चुके है बदसलूकी।+91 96483 76201
कॉल कर सकते हैं अपडेट करें जिम्मेदारी से जुड़े हुए प्रयास करें आपका अपना समर्थन पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उपस्थिति अनिवार्य है