हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया गया बाबा बुहढा़ साहब जी का जन्मदिन

लखीमपुर खीरी। रहरिया थाना मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत गोला मोहम्मदी रोड हाईवे पर स्थित कारसेवा लखहा गुरुद्वारा में श्री संत बाबा गुरुनाम सिंह की अगुवाईं में हर साल की भांति इस साल भी विशाल भंडारें का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगणों ने लंगर छका।लंगर में चना,पनीर की सब्जी,जलेबी, चावल,चाय,पकौड़ी,रोटी,व कई प्रकार की मिठाइयां।वहीं दूर दराज से आए साधु,महात्माओं ने कीर्तन,कथा वाचक संगत,कीर्तन कार्यक्रम किया।इस मौके पर श्री संत बाबा गुरुनाम सिंह जी,सेवादार बाबा गुरूजीत सिंह, डॉक्टर करतार सिंह,डॉक्टर लखबीर सिंह,मंजेश सिंह व समस्त संगत सेवादार मौके पर मौजूद रहें।