BSNL के रिचार्ज की नहीं बढ़ेगी कीमत

BSNL के रिचार्ज की नहीं बढ़ेगी कीमत, सबसे सस्ती होगी 4G और 5G सर्विस  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने साफ कर दिया है कि रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। ऐसा माना जा रहा था कि 4G और 5G रोलआउट के बाद के रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं। लेकिन BSNL के चेयरमैन और एमडी रॉबर्ट रवि ने कहा कि कंपनी का टैरिफ में बढ़ोतरी का कोई इरादा नहीं है। बता दें मोजूदा वक्त में BSNL की ओर से सबसे कम कीमत पर कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस ऑफर की जा रही है। हालांकि BSNL के पास 3G सर्विस मौजूद है। कीमत में नहीं होगी बढोतरी रवि ने कहा कि हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं लगती। BSNL का यह बयान ऐसा वक्त में आया है, जब रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित भारत में प्राइवेट कंपनियों ने इस साल की शुरुआत में टैरिफ प्लान में इजाफा किया है। जल्द लॉन्च होगा BSNL 5G सर्विस BSNl जल्द ही भारत में 5G सर्विस रोलआउट करने जा रहा है। कंपनी ने 5G का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देशभर में मिड 2025 तक 1,00,000 BSNL 4G साइट को लाइव कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे 5G कनेक्टिविटी में शिफ्ट किया जाएगा ▪️

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks