
कासगंज,,यूपी रोडवेज को चूना लगा रही दो अवैध बस सीज।
लम्बे समय से डग्गामार वाहनों द्वारा पटियाली , गंजडुंडवारा से सीधे दिल्ली के लिए कम किराए में यात्री ढोने वाली दो बसें आखिर कार पुलिस विभाग द्वारा सीज कर ली गई बताया जाता है कि करीब एक दर्जन अवैध बसें सीधे दिल्ली रुट पर चल कर रोजाना उ.प्र.परिवहन निगम को लाखों रुपए राजस्व का नुक़सान पहुंचा रही है आम लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि जनपद का परिवहन विभाग लम्बे समय से इन डग्गामार बसों को क्यूं नहीं देख पा रहा? जब कि रोडवेज परिचालकों का कहना है कि वे अपने स्थानीय अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराते रहते हैं । आखिर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के संज्ञान में आने पर उनके निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा इन दो अवैध बसों को सीज किया गया है।