बल्लिया रामलीला मेले का हुआ समापन ,एक लाख 18 हजार की हुई बढ़ी बचत , जल्द ही होगी आगामी मेला अध्यक्ष की घोषणा

बरेली आंवला :: बल्लिया के 62वर्ष पुराने श्री रामलीला मेले का समापन राजगद्दी शोभायात्रा के बाद सोमवार को हो गया , आपको बताते चलें कि वर्तमान अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा बब्लू सर्राफ ने अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया है अब नए 63 वें मेलाअध्यक्ष की घोषणा जल्द होगी अध्यक्ष की घोषणा करने वालों में रामलीला मेला कमेटी संरक्षक मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता भट्टे वाले मुख्य रूप से और उनके सहयोगी सदस्यगण सर्वेश पंडित, प्रमोद पाठक,राजीव गुप्ता चोकर वाले, सुनील गुप्ता चक्की वाले, हरिप्रकाश शर्मा, अमित गुप्ता रिंकू भईया,विनीत गुप्ता आदि गणमान्य लोग करेंगे। महाशय रामसहाय गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में रामलीला मंच पर विराट कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया था जिसमें मेला संरक्षक अमित गुप्ता रिंकू और मुकेश कमल भारती खंड शिक्षा अधिकारी अलमपुर जाफराबाद ने खर्चे के रूप एक लाख रुपए खर्चे की व्यवस्था खुद संभाली और और वित्त सहयोगी रहे।श्री रामलीला मेला कमेटी बल्लिया द्वारा संचालित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चार अंतिम विजेताओं को पुरस्कृत दिए गए। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण चौबारी के राजू सिंह का घोड़ा बना रहा अन्य गांव के घुड़सवार भी शामिल रहे थे। मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रथम पुरस्कार एक साईकिल और 21सौ रुपए नगद और मेला अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा बब्लू सर्राफ और अमित गुप्ता रिंकू द्वारा अन्य विजेताओं को पुरस्कार दिए गए थे। सबसे बड़ी बात है कि इस बार मिला एक लाख 18हजार रुपए की बचत हुई है और अभी 70 हजार रुपए कटी हुई रसीदों का लोगों से लेना बाकी है। सभी कलाकारों और पुलिस टीम को उपहार भी भेंट किए गए ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks