
एटा,जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय)की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डा0अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी एवम पीएचसी पर चिकित्साधिकारी एवम समस्त स्टाफ नियमित रुप से उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थय सेवाएं मुहैया कराएं, पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाए कि सभी सस्थागत प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही कराए जाए, आशाओं का भुगतान किसी भी स्तर पर लंबित न रहे, टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में माइक्रो प्लान के अनुसार सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही पूर्ण की जाए,जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का नियमित छिड़काव कराया जाए,सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0उमेश कुमार त्रिपाठी, एसीएमओ डा0राममोहन तिवारी समस्त एमओआईसी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।